10 अगस्त को सुबह खैरी तायगांव निवासी मारुति निहारे एवं आशीष मसने अपनी मवेशियों को गोवारी वाढोना जंगल में गाय चराने गए थे तभी अचानक गिरे हुए बिजली के तार से 6 मवेशियों की मौत हो गई जिसकी सूचना ग्राम खैरीतायगांव के निलेश गजभिये को दी गई खैरी तायगांव के किसान और पशु पालक ने आरोपों लगाते हुए कहा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से मौके पर छः मवेशियों की मौत हो गई जिसमें ग्राम खैरीतायगांव के किसना पांडे,विनोद नाईक,गुलाब बांगड़े, श्रावण शेंबेकर , एकनाथ गजभिए ,वामन मसने आदी मवेशी मालिक ने थाना लोधीखेड़ा जाकर रिपोर्ट दर्ज की एवं मवेशियों को पशु चिकित्सक द्वारा पीएम किया गया 6 मवेशी की मौत होने से मालिकों का बहुत नुकसान हुआ इनमें से कुछ मवेशी गर्भधारण थी जिनकी मौत होने से भारी नुकसान हुआ है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खैरीतायगांव के सरपंच चन्द्रशेखर कहाते ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके स्थल पर पहुंचकर देखा तो बिजली के तार गिरे हुए थे करंट के चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना बिजली विभाग को देकर बिजली की सप्लाई तुरंत बंद कराया गया। वहीं बिजली विभाग के अभियंता कर्मचारी मौके स्थल पर पहुंच कर जांच कार्रवाई की।
Posted inMadhya Pradesh