दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित मंथन स्पेशल स्कूल में मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी एवं मंथन संरक्षक डॉ.अरविंद गोस्वामी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया। उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर ने बताया डॉ.अरविंद गोस्वामी मंथन फ़ाउंडेशन के संरक्षक के साथ साथ हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। एवं समाज सेवा के हर कार्य में अग्रणी रहे हैं एवं उनके संरक्षण एवं अनुभवी सुझावों से सभी कार्यों को सहजता से पूर्ण करने की शक्ति मिलती है। साथ ही मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी जो ना केवल दिव्यांग सशक्तिकरण अपितु अन्य सामाजिक कार्यों जैसे कन्या रत्न जन्मोत्सव, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहती हैं। गुरुवार को मंथन स्पेशल स्कूल में दोनों का जन्मदिन मनाया गया। जहां समस्त स्टाफ़, बच्चों एवं अभिभावकों ने दोनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की कामना की। तत्पश्चात सभी बच्चों को भामाशाह के सहयोग से यूनिफॉर्म वितरित की गई तथा संस्था के सुचारू संचालन हेतु डॉ. सविता द्वारा इक्कीस हजार का चेक दिया गया। अंत में बच्चों को फल व मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी, संरक्षक सुषमा गोस्वामी, शालिनी शर्मा, नम्रता यादव, अंकित सैन, दीक्षा, शकुंतला सहित अभिभावक व बच्चें उपस्थित रहे।
Posted inRajasthan