महेश्वर गुरुवार को खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने महेश्वर नगर के मतदान केंद्रो का निरीक्षण करने के साथ ही नगर के शासकीय कन्या शाला हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को केमिस्ट्री की पढ़ाई करने के साथ ही गणित के फार्मूले भी बताएं गुरुवार सुबह कलेक्टर श्री वर्मा ने थाना परिसर में पौधारोपण किया तत्पश्चात नगर के सीएम राइज स्कूल में मतदान केंद्रों की व्यवस्था भी देखी साथ ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर प्राचार्य बिरजू गुप्ता से जानकारी ली। वही शासकीय कन्या शाला हाई सेकेंडरी स्कूल में तीन तथा तहसील कार्यालय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । साथ ही मतदाता सूची एवं मतदाताओं के नाम जोड़ने की जानकारी भी ले इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने केमिस्ट्री की क्लास में जाकर छात्रों को h2o, अणु परमाणु के साथ ही समाज के विकास में योगदान देने वाले सक्रिय जनों, कम सक्रिय एवं निष्क्रिय लोगों की सामाजिक जानकारी देते हुए छात्रों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणास्पद बातें बताएं ।इस अवसर पर एसडीएम अनिल जैन, तहसीलदार , एसपी खरगोन, एसडीओपी मनोहर सिंह गवली के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh