औरंगाबाद
सूखे से कैसे निपटेगा बिहार?
सांसद सदन में रखा एक बेहतर प्रस्ताव
सांसद सुशील कुमार सिंह ने लोकसभा में औरंगाबाद के सुखाड़ को लेकर एक बेहतर प्रस्ताव रखा। बता दे की उन्होंने लोकसभा में जिले में सिंचाई व्यवस्था के साथ साथ पीने के लिए पानी की समस्या के प्रति भी आवाज बुलंद की । सांसद ने कहा कि आज मैं जो विषय सदन में रखने जा रहा हूँ, वह मेरे
प्रदेश बिहार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सत्र शुरू होने के दिन से ही मैं लगातार इस विषय को शून्यकाल में उठाने के लिए सूचना देता रहा हूं। मैं जिस दिन से इस विषय को उठा रहा हूं उस समय बिहार के 38 जिलों में से तीन जिलों को छोड़कर लगभग 35 जिले अकाल की चपेट में थे। उसके बाद स्थिति में परिवर्तन हुआ है। अब उत्तर बिहार के कुछ जिले बाढ़ की चपेट में हैं। अभी की स्थिति यह है कि बिहार का एक बहुत बड़ा हिस्सा जिसमें उत्तर बिहार के भी कई जिले हैं। और दक्षिण बिहार के लगभग सारे जिले हैं, जिनमें मेरे संसदीय क्षेत्र
के औरंगाबाद और गया के दोनों जिले हैं। वही उन्होने कहा की समाधान के लिए भारत सरकार से कि एक तत्कालीन योजना बनाई जाए और इसके साथ साथ एक दीर्घकालिक योजना भी बनाई जाए।