दिनांक अगस्त दिन मंगलवार को संध्याकाली न बेला में भाजपा नगर इकाई की और से बीके सिंह चन्देल के अध्यक्षता में में देश की आजादी के 75 में वर्षगाठ के अमृत काल कार्यक्रम के समापन वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आहवान पर वीर स्वर्तंत्रता सेनामियों शहीदों जवानों के घर से मिट्टी लेने हेतु अपनी मिट्टी अपना देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा पुरानी बाजार से निकाला गया, जिसमे महान स्वतंत्रता सेनानी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवनंदन झा स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद उर्फ फूलचंद् माधुरी एवं स्वर्गीय काशी लाल सिन्हा के घर पर से अमृत कलश यात्रा प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय होते हुए दिल्ली तक जाना है, आगामी 27 अगस्त को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी हिस्सों से देश की आजादी की लड़ाई लडने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का शीला अमृत वन में स्थापित किया जाएगा, मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 13 अगस्त 14 अगस्त 15 अगस्त को सभी अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे, इस अबसर पर बिंदेश्वरी प्रसाद साह , सिंह चन्देल भैया लाल , परमेश्वर , कृष नंदन राय, शंभू नाथ प्रजापति, शंभू विश्वकर्मा, संजीव बंका, इकबाल खान हसन, प्रशांत सुलतानिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीण मोजूद रहें
Posted inBihar