गोटेगांव – विगत दिवस दिन गुरुवार को नगर के स्थानीय नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं मोनू भैया मित्र मंडल के मार्गदर्शन में प्रातः 10:00 बजे से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जैसा कि सभी को ज्ञात है कि बढ़ती आई फ्लू बीमारी के रोकथाम के लिए एक जनसेवा के तहत यह सतत प्रयास किया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल पूर्व राज्य मंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम शिक्षा की देवी सरस्वती मैया जी के तौल चित्र पर रोरी तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं विधायक जालम सिंह पटेल ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल की जन सेवा के सतत जो कार्य थे उन्हें आगे बढ़ाने की हम सबको जरूरत है जैसा कि सभी को ज्ञात है जन सेवा के लिए मोनू सदैव तत्पर रहते थे इसी प्रतिक्रिया को बढ़ाते हुए जन सेवा के तहत यह शिविर का आयोजन किया गया है मानव स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा उनके स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास किया जाना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि फाउंडेशन के नाम से आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एवं नागरिकों द्वारा स्वर्गीय युवा नेता पटेल को पुष्पहार अर्पित करते हुए भावभीनी नम आखो से श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, जिला उपाध्यक्ष निधान सिंह पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे, दादूराम पटेल, जितेंद्र चौबे, शक्ति सिंह राजपूत, विमलेश राजपूत, सतीश पटेल, राजेश राजपूत, जनपद सदस्य राजेश झरिया सहित सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जबलपुर, नरसिंहपुर की विशेष डॉक्टर टीम द्वारा की जांच निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मे जबलपुर, नरसिंहपुर की विशेष टीम द्वारा आई फ्लू के रोकथाम एंव उनके संरक्षण के लिए सतत प्रयास किए गए शिविर के आयोजन में विशेष डॉक्टरो में सहयोगी संस्था दादा वीरेंद्रपुरी आई इंस्टीट्यूट परामर्शदाता, डॉ पवन स्थापक, डॉक्टर आलोक मिश्रा, डॉक्टर धीरेंद्र राजपूत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र गोटेगांव से परामर्शदाता एस एस धुर्वे बी एल ओ, इंदल सिंह दंडोतिया, एस एस ठाकुर, एन.के महलवार सहित सहयोगी डॉक्टर टीम के सतत सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न किया गया जिसमें 1835 नागरिक निशुल्क नेत्र शिविर का हिस्सा बने जिन्होंने स्वास्थ्य लाभ की जांच कराई शिविर द्वारा निशुल्क दवा भी मरीजों को प्रदान की गई। नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई जन जागरूकता रैली क्षेत्रवासियों में स्वास्थ्य के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए नगर के मुख्य मार्ग पर जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों वाहनों द्वारा मानव स्वास्थ्य के संरक्षण हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया तत्पश्चात वाहन रैली को शिविर स्थल पर समापन करने के पश्चात कार्यक्रम आयोजक निजाम सिंह भदौरिया (करन ठेकेदार) द्वारा समाजसेवियों वरिष्ठ नागरिकों एवं अतिथिगणों का सम्मान किया गया इस आयोजन में विशिष्ट भोजन व्यवस्था भी कराई गई जिसमें नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा इस मौके पर उनकी रही उपस्थित कार्यक्रम संयोजक निजाम भदोरिया (करन ठेकेदार), वीरेंद्र तिवारी, राजेश झारिया, मुकेश पटेल, मोनू शर्मा, योगेंद्र पटेल, जितेंद्र ठाकुर, किशन पटेल, मनीष जगदंबा (पत्रकार)आशीष राय, विवेक अग्रवाल, शुभम खटीक, निखिल खटीक, सुनील भदौरिया, शरद तिवारी, प्रखर जैन, हेमंत झारिया, शिव पटेल, धीरज ताम्रकार, मोहित सेन, सतीश चौधरी, शानू ठाकुर, विक्की जैन, पारस श्रीवास्तव, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, बंटी पटेल, सौरभ पटेल, दीपक राव, दुर्गेश पटेल, वीरू पटेल, यशबंत पटेल, चन्द्रपाल पटेल, नन्नू यादव, सूजल पटेल विवेक पटेल प्रमोद पटेल रोहित यादव, अजय मेहरा, अंकित मेहरा, रोहित पटेल, विशेष पटेल, राजा पटेल, संदीप रजक, हैप्पी झरिया सहित फाऊंडेशन के सदस्य एवं मोनू भैया मित्र मंडल के कार्यकर्ता कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh