प्रतिवर्ष अनुसार श्री शिव शंकर मंदिर पथरिया कुआं गोटेगांव स्थिति प्राचीन शिव शंकर भोले बाबा/मां दुर्गा/बजरंग बब्बा के सिद्ध पीठ धाम पर पुरुषोत्तम माह एवम सावन के पवित्र महीने मे प्रतिदिन भोले नाथ जो की पीपल के पेड़ के नीचे सर्प नुमा आकार धारण किए हुए पेड़ के नीचे अपनी पिंडी रूप में बिराज मान है जिनके इस मनोहारी पिंड का पूजन/अर्चन/अभिषेक जल अर्पण करने एवम प्रभु के दर्शन करने के लिए गोटेगांव नगर के सभी भगत जन माताएं, बहनें प्रतिदिन सुबह से शाम तक मन्दिर प्रांगर पहुंचते है पुरूषोत्तम माह एवम सावन के इस स्पेशल महीने मे प्रतिदिन प्रभु की भक्ति भी कुछ स्पेशल तरीके से अलग अलग पूजन ,भजन, संगीत मई आरती एवम सबसे स्पेशल प्रतिदिन महिला मंडल के द्वारा अपने अपने घरों से 56 प्रकार का बियंजनो का अपने हाथो से तैयार कर नित प्रतिदिन भोले बाबा को बड़े ही भक्ति भाव से भोग लगाया जाता है एवम सभी लोगो मे इस महा प्रसाद का वितरण किया जाता है यह मन्दिर शहर के मध्य स्थित है जिसमे इस बीते सोमवार को महिला मंडल के द्वारा एक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कावड़ यात्रा में बडी जनसंख्या मे महिलाए,बच्चे एवम समिति के सभी सदस्य शामिल रहे समय समय पर सभी तीज त्यौहार में कई प्रकार के कार्यक्रम श्री शिव शंकर मन्दिर समिति के द्वारा सम्पन्न बड़े ही हर्षो उल्लास, धूम धाम से आपसी सहयोग से आयोजित निरंतर चलते रहते हैं सभी आम जन से आग्रह है की आप सभी लोग भी मंदिर पहुंच कर धर्म लाभ जरूर प्राप्त करें ओर अपने सनातन धर्म की ध्वजा को कुछ इसी तरह सहयोगी भाव से हमेशा लहराते रहे जय श्री शिव शंकर, जय बजरंग बब्बा जी, जय श्री राम, जय माता दी, सभी देवी देवताओं को समिति की और से सादर प्रणाम
Posted inMadhya Pradesh