घंसौर
पवन उइके की रिपोर्ट
स्कूल नहीं जा पाते बच्चे
अंधकार में बच्चों का भविष्य
जनपद पंचायत घंसौर की सालीवाड़ा ग्राम पंचायत में करीब एक किलोमीटर की दूरी में सड़क नही है और उसी राह पर तीन बड़े बड़े नाले है। जिन पर बरसात का पानी आने के कारण बच्चे 15 से 20 दिन स्कुल नही जा पाते है। जब हमारे द्वारा ग्रामवासियों से पूछा गया की क्या आपने कभी इसकी शिकायत किसी अधिकारी से की है तो ग्रामवासियों ने बताया
की कई बार पंचायत के कर्मचारियों को हमने कहा की इस
सड़क से 50 से 60 बच्चे स्कुल जाते है और नाला मैं ज्यादा पानी
होने के कारण महीनो से स्कुल नही जाना होता है। साथ ही जब हमने ग्रामपंचायत सचिव से जानना चाहा की सड़क और नाला को लेकर आपने क्या कार्यवाही किया है। तो उस पर सचिव के द्वारा जानकारी दी गई की नाला मैं रिटर्न वाल और पुलिया निर्माण के लिए टी एस करा लिया गया है जैसे ही बरसात समाप्त होती है निर्माण कार्य करा दिया जायेगा।