आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला के अन्तर्गत 9 अगस्त से जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा झंडा फहराया गया है और वसुधा वन्दन कार्यक्रम में अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका में 75 पौधों का रोपण किया गया है। मध्यमप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्या मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ग्राम लामता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और तिरंगा झंडा फहराने के बाद पौधरोपण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्यम कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रणदा, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यंक्ष श्री फुलचंद सहारे, ग्राम पंचायत लामता के सरपंच श्री हुलाशमल कोचर, जनपद पंचायत के मुख्यए कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी, ग्राम पंचायत के पंच, गणमान्या नागरिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। ग्राम लामता अमृत वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में आयुष मंत्री श्री कावरे ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके पश्चा त सामूहिक रूप से राष्ट्रागान जनगणमन का गायन किया गया तथा । इसके पश्चा्त आयुष मंत्री श्री कावरे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं के साथ अमृत वाटिका में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 75 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आयुष मंत्री श्री कावरे ने शपथ दिलाई की वे वर्ष 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये जिम्मेंदारी के साथ काम करेंगे। इस अवसर पर ग्राम लामता में स्कू्ली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे आयुष मंत्री श्री कावरे एवं अधिकारी भी शामिल हुये। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य् में 09 अगस्त से प्रारंभ किया गया मेरी माटी मेरा देश अभियान 30 अगस्त 2023 तक चलेगा।
Posted inMadhya Pradesh