सीधी – मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत धूपखड़ सहित विभिन्न पंचायतों ध्वाजारोहण कर हुआ पौधरोपण

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मेरी माटी मेरा देश अभियान संपूर्ण देश में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य पंच प्राण की भावनाओं के साथ अमृत काल की ओर बढ़ने के लिये पूरी तरह तैयार होना, इस कार्यक्रम का उद्देश्य, एक नई युग की शुरूआत को चिन्हित करने के लिये स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करना है। जिस क्रम में बुधवार को सीधी जिले के आदिवासी आंचल कुशमी जनपद के धूपखड़ पंचायत में कुशमी जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह ग्रामीणजनो के साथ वृक्षारोपण कर उन सभी बहादुरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, पंच प्राण की शपथ व वसुधा वंदन किया गया, जिसमें अमृत सरोवर के आस पास या अन्य स्थानों पर 75 पेड़ लगाये गये, कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान किया गया। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा, पंच प्राण अंतर्गत विकसित भारत के बड़े संकल्पो के साथ आगे बढ़ने, गुलामी के सभी निशान मिटाने, भारत की विरासत पर गर्व करने, राष्ट्रीय एकता व खंडता तथा नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में शपथ गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह ,भाजपा मंडल पोड़ी महामंत्री चंद्रबली सिंह, सरपंच धूपखड़ श्रीमती कृष्णा सिंह, समाजसेवी लालदेव सिंह, पूर्व जनपद सदस्य महिपाल सिंह, उपयंत्री महेश कहार, रोजगार सहायक धूपखड़ चिंतामणि सिंह, सत्यनारायण सिंह शिवराज सिंह मनराज सिंह जगतधारी बैग सत्यालाल पनिका सावित्री देवी गुप्ता समेत अन्य ग्रामीण जन की उपस्थिति में कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

https://youtu.be/gvaKI0MfsrM

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *