कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना बुधवार को गोटेगांव विकासखंड के भ्रमण पर ग्राम पंचायत कोरेगांव पहुंचकर यहां मनरेगा से बनाये गये अमृत सरोवर को देखा। अमृत सरोवर के ग्रेडिएंट (स्लोप) निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं थी और ना ही पिचिंग के लिए उपयोग किया गया स्टोन अच्छी गुणवत्ता का था। संबंधित उपयंत्री को उक्त कार्य सुधार करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही यहां तालाब के समीप अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिये और तालाब की बंड पर पौधरोपण करने कहा, जिससे मृदा का कटाव नहीं हो और तालाब की बंड मजबूत हो सकें। यहां मौजूद कृष्णा स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान बताया कि वे अमृत सरोवर में मछली पालन का कार्य करने की इच्छुक हैं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
Posted inMadhya Pradesh