बेडिया – बेडिया में धूम धाम से मनाया आदिवासी दिन विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाजजन और आदिवासी संगठनों ने बेड़ियां नगर में रैली निकाली। पीपलगोन रोड स्थिति डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से शुरु कर खरगोन रोड, बस स्टैंड से होकर नई मिर्ची मंडी तक रेली निकाली। जिसमें क्षेत्र के सभी आदिवासी संगठनों के सदस्य, पदाधिकारी आदि शामिल हुए। प्रतिवर्ष बेड़ियां में आदिवासी समाज द्वारा बड़े पैमाने पर आदिवासी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। जिसमें आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस दौरान समाज के महिला पुरुष डीजे की धुन पर रैली में अपने पारंपरिक वेश भूषा में झूमते नजर आते है। जिसमें समाज के वक्तागण समाज पर हो रहे अत्याचार, अधिकारों को समाज के बीच रखकर जागरूक करने का कार्य करते हैं। 9 अगस्त को सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के रूप में स्थापित किया गया है जिसे पूरा आदिवासी समाज बड़े ही धूमधाम से मनाता है। इस दौरान समर्पण संगठन, कृष्णा दूध डेहरी के द्वारा पोहा का नास्ता करवाया। जगह जगह फूल माला और पुष्प वर्षा से स्वागत किया ग्राम पंचायत बेडिया सरपंच और पंच, उप सरपंच द्वारा स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी महामंत्री नरेंद्र पटेल, सरपंच चंद्रपाल सिंह सोहनेर, प्रदीप सेन, दिलीप पटेल, जितेन्द्र चौहान, राजेन्द्र नामदेव, और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh