देश को हरा- भरा व स्वच्छ बनाने के लिए ” मेरी माटी मेरा देश ” अभियान चलाया जा रहा है।इसके अंतर्गत जगह-जगह व्यापक रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेड़ियां ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। बेड़ियां में गणगौर घाट पर उद्यान में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान उद्यान में कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिसमें नीम, पीपल, आम, आंवला, जाम, गुलाब सहित अनेक किस्म के पौधे थे। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। भारत भुमी विरो की भुमी है एस डी एम श्री सोनी भारत भुमी विरो की भुमी है यह अमृत महोत्सव विरो को याद करने का अवसर है उक्त बात बड़वाह तहसील के नवागत एस डी एम प्रदीप कुमार सोनी ने बैडिया स्थित गणगौर घाट पर ग्राम पंचायत बैडिया व्दारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश आजादी का अर्मत महोत्सव कार्यक्रम मे कही कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कुल की बालीकाओ व्दारा सोसायटी गोडाऊन से कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल गणगौर घाट पर पहुची यहा सरपंच चन्द्रपाल सिह सोहनेर एव एस डी एम महोदय व्दारा पुजन कर झंडा वंदन कीया तत्पश्चात हाथ मे मीट्टी ले कर सभी को शपथ दी लाई हम भारत देश को विकसीत देश बनाये गे एवम एकता ओर एक जुटता के लिए कर्तव्य वध्द रहेगे बाद 75 पोधो का वृक्षारोपण भी कीया ईस अवसर पर जनपद पंचायत सी ई ओ रोहित पचोरी, नायब तहसीलदार प्रवीणसिंह चंगर सहीत गणमान्य एव प्रशासनिक कर्मचारी एव पंच उप सरपंच, एसडीएम प्रदीप सोनी ,नायक तहसीलदार प्रवीण चंगर, प्रदेश काग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल, जनपद अध्यक्ष रोहित पचौरी, जितेंद्र सिह चौहान, दिलीप पटेल, गोविंद बिरला, नत्थू पठान, राजेंद्र नामदेव, नत्थू पठान, कुशुम बिरला, सचिव रामचंद्र बिरला ,नरेंद्र पटेल ,जनपद सदस्य प्रदीप सेन आदि गणमान्य उपस्थित थे। देश को हरा- भरा, संपन्न व विकसित राष्ट्र बनाने की ली शपथ वृक्षारोपण के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सोहनेर, पंच, उप सरपंच व कर्मचारियों सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने नगर व देश को हरा- भरा, संपन्न, स्वच्छ व विकसित राष्ट्र बनाने की हाथ में माटी लेकर शपथ ली। साथ ही एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि ग्राम के सभी पौधो की देखरेख कर उन्हें हरा-भरा व सुंदर बनाया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh