ए भी वी पी कार्यकर्ताओं ने पिपरिया में चलाया महासदस्यता अभियान यह संगठन विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो विद्यार्तीयो को राष्ट्रीय हित के साथ साथ विभिन्न शैक्षणिक परिसर में शैक्षणिक समस्याओं को उठाकर उसे समाधान तक ले जाने का काम करती है। विभाग संयोजक रूपेन्द्र साहू ने बातया विगत 1949 से लगातार इस संगठन के माध्यम से व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र का पुनर्निर्माण को करने के लिए प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान के माध्यम से अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को जोड़ने का काम करती है। प्रांत सह संयोजक छोटे साहब पटेल ने बताया राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है।इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। ज्ञान ,शील और एकता इसका मूलमंत्र है। एबीवीपी पिपरिया नगर मंत्री पीयूस गोस्वामी ने बताया पिपरिया इकाई द्वारा विभिन्न स्कूल एवं कोचिंग संस्थान में सदस्यता अभियान के माध्यम से 2000 छात्र ~छात्रों को इस संगठन से जोड़ने का लक्ष्य लिया है। इस अभियान के तहत अभी तक 1500 संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसकी सदस्यता लीl महासदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से प्रांत सह संयोजक छोटे साहब पटेल , विभाग संयोजक रूपेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू , पीयूष गोस्वामी , राकेश यादव , अमन विस्वकर्मा , हिमांसु कहार , पल्लवी व्यास कार्यकर्ता उपस्थिति थे
Posted inMadhya Pradesh