गया
नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का किया गया शुभारंभ।
अनेकों गणमान्य जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
गया के बोधगया प्रखंड मुख्यालय के पास बने नवनिर्मित प्रखंड प्रशासनिक भवन का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा करना था। किसी कारण वश उद्घाटन के रद्द होने के बाद प्रखंड प्रमुख माया देवी के द्वारा इसके तय तिथि के अनुसार पूजा-पाठ करवाया गया। नवनिर्मित भवन को औपचारिक रुप से शुभारंभ की घोषणा की गई। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज पूजा का आयोजन किया गया। उन्होने बताया की करीब 16 करोड़ 16 लाख 3 हजार 5 सौ रुपए की लागत से नये प्रशासनिक भवन व आवासीय भवन का निर्माण किया गया है। नये भवन के हो जाने से जहां आम जनता को एक छत के नीचे सभी कार्यालय से जुड़ी सभी सुविधा मिल सकेगी। वहीं आवासीय परिसर के बन जाने से अधिकरियों और कर्मचारियों को प्रखंड मुख्यालयों में आवासीय सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। गया जिला के मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सिताराम यादव ने बताया कि नये प्रखंड मुख्यालय एक मिनी समाहरणालय का रुप लेगा। जहां सभी विभागों के अधिकरियों से आम जनता रुबरु हो सकेंगे। गे। इस मौके पर उप प्रमुख मिथलेश कुमार यादव, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ कमलनयन कश्यप, जेएसएस चंदन कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, कन्हौल के पर्व मुखिया शंकर यादव, कन्हौल पक्स अध्यक्ष श्री यादव, कमलेश वर्मा, शैलेंद्र मोहन सिंह, इलरा पंचायत समिति सदस्य, बसाढ़ी पंचायत समिति सदस्य विरु कुमार,मनोज कुशवाहा, बकरौर पैक्स राजेश प्रसाद सहित अनेको गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।