6 अगस्त को मध्यप्रदेश की नर्मदा पुरम में भारतीय गुणवत्ता परिषद qci द्वारा पारंपरिक वैद्य के लिए ट्रेडिशनल कम्युनिटी हेल्थ केयर प्रोवाइडर योजना चलाई जा रही है जिसका एग्जाम 6 अगस्त को नर्मदा पुरम में संपन्न हुआ! स्लग 2—सभी वैद्य का ज्ञान परीक्षण किया गया जड़ी-बूटी परीक्षण किया गया इसमें क्यूसीआई से सीटीटीसी के मध्य और वेस्ट जोन के कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर अरविंद यादव उपस्थित रहे!! एंकर — सर्टिफाइड डॉक्टर रामकिशोर चौधरी वैद्य रामभरोसा साहू, वैद्य रामनरेश पटेल, वैद्य आरजे मिश्रा, जेपी दायमा और पूरी टीम ने परीछा संपन्न कराया,जिसमें परीक्षा से संबंधित और योजनाओं के संबंध में जानकारी अरविंद यादव जी द्वारा दी गई आपको बता दे कि भारत सरकार की गुणवत्ता इकाई क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा पारंपरिक वैद्य के लिए एक महत्वपूर्ण योजना tchp चलाई जा रही है जिसमें वैद्योँ को जंगली जड़ी बूटियां की जानकारी के लिए ज्ञान कौशल की परख कर प्रमाणित किया जा रहा है और सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है जिसमें सर्टिफाइड होकर जड़ी बूटियां के माध्यम से लोगों की चिकित्सा कर सकते हैं और आयुर्वेद की ओर लोगों को ले जा सके!! परीक्षा में सिवनी जिला से वेद भारती बाबा जी चिड़िआश्रम से और रामनारायण राय थांवरी से शामिल हुए!!
Posted inMadhya Pradesh