बाजपुर – लापरवाह अधिकारियों को अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष ने लगाई फटकार

बाजपुर :महुआखेड़ागंज। भारतीय जनता पार्टी के सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभु नेत्र चिकित्सालय रुद्रपुर की ओर से महुआखेड़ागंज के अम्बेडकर पार्क में निशुल्क चिकित्सा व बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे उत्तराखंड सरकार के दर्जा राज्यमंत्री अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर पहली बार यहां पहुचने पर भाजपा नेताओं व आम जन ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शिविर में अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने जनता की शिकायतें सुनी और त्वरित समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए इसके अलावा लापरवाह अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई ओर ईमानदारी से जनता के कार्य करने को निर्देशित किया गया व जनता की कई समस्याओं का मोके पर ही निस्तारण किया ओर अधिकारियों से लंबित समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए शिविर में उन्होंने जनता को सरकार की योजनाएं बताई व उपलब्धियां गिनाते हुए सम्बोधन में कहा कि सरकार पूरी ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव के काम कर रही है ओर जनता की समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जा रहा है इसके अलावा शिविर में एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग व पुनर्वास, श्रम विभाग, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग आदि कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और शिविर में प्रभु नेत्र चिकित्सालय की ओर आंखों की जांच की गई जिसमें लगभग 365 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए तथा 60 लोग मोतियाबिंद के रोगी पाए गए तथा कुछ लोगों को व चश्मो के लिये फार्म भरवाए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार ने की कार्यक्रम संयोजक हबीबुर्रहमान बबलू रहे कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री उपेंद्र चौधरी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हाफिजुर रहमान अंसारी भाजपा नेता कमलेश कुमार जी जगबीर राठी जी मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार जी प्रीतम सिंह चौहान जी कुलवंत सिंह चड्डा जी अमित कुमार जी मुजफ्फर अली जी नईम अहमद जी इमरान मलिक जी नसीम अहमद सगीर अहमद गुड्डू मोहम्मद दानिश आदि युवा भाजपा नेता मौजूद रहे।।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *