बागरा तवा सहित संपूर्ण माखन नगर के 130 गांव के लोग बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस जनता एक्सप्रेस का स्टॉपेज होना चाहिए पोस्टकार्ड अभियान हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हो गई है जागरूक लोग गांव गांव जाकर लोगों के हस्ताक्षर ले रहे हैं ज्ञात रहे बागड़ा ताबा में गाड़ियों के स्टॉपेज नहीं होने के कारण हजारों मजदूर छात्रों व्यवसाय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मगर जिम्मेदार लोग आज भी बागरा तवा की इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं देते हैं जनहित की समस्याओं से कोई लेना-देना नजर नहीं आता है बागरा तवा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा से क्षेत्रवासी आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हो रहे हैं क्षेत्रवासियों ने भी ठान लिया है विंध्याचल एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती लोग आवाज बुलंद करते रहेंगे मगर आप क्षेत्रवासी भी पूर्ण रूप से जाग गए हैं कौन इस मुसीबत की घड़ी में आम जनता गरीबों के साथ नजर आता है तेरे दूध का दूध पानी का पानी हो गया है स्टॉपेज की मांग तेज हो रही है शीघ्र ही माखन नगर व्यापारी संघ प्रतिनिधियों व्यवसायियों अप डाउन संघ द्वारा शीघ्र ही सम्मिलित संयुक्त प्रयास से ज्ञापन रेलवे प्रशासन को दिया जाएगा
Posted inMadhya Pradesh