ग्वालियर में ऑनलाइन गेम के दौरान हुई दोस्ती और प्यार से एक MA की छात्रा की जान चली गई। बॉय फ्रेंड द्वारा प्रताड़ित करने और पुलिस द्वारा उस पर कोई एक्शन नहीं लेने से परेशान छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है और दोषी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीओ-दरअसल ऑनलाइन गेम की दोस्ती अब लड़के लड़कियों की मौत की तरफ खींचकर ले जा रही है। ताजा मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके का है यहाँ रहने वाली MA की छात्रा ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका छात्रा के भाई ने जो आत्महत्या के पीछे की कहानी बताई वह बहुत चौकाने वाली है। मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन की ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पंजाब के एक युवक रवि बाल्मिकी से दोस्ती हुई थी। दोनों में पहेल व्हाट्स एप चैटिंग होने लगी। फिर दोनों वीडियो कॉल पर करने लगे। इस बीच उसकी बहन की सगाई तय हो गई तो बहन ने उस लड़के से बात करना बंद कर दी। लड़के को यहां बात अच्छी नहीं लगी तो उसने बहन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। जिसके बाद सगाई टूट गई। परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की उल्टा हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया। उसने बताया कि लड़का लगातार उसकी बहन को परेशान कर रहा था। पुलिस से मदद मांग रहे थे। लेकिन पुलिस ने हमारी कोई मदद नहीं की और आज यहां बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अगर पुलिस दोषी युवक पर कार्रवाई करती तो शायद आज उसकी बहन जिंदा होती। फिलहाल पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ छात्रा को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh