महिदपुर – सोमवार की शाम महिदपुर नगर के लिए एक अनूठी मिसाल बन गई।

आयोजक और अतिथि सर्व हिंदू समाज महिदपुर के बैनर तले सामाजिक समरसता का एक भव्य सम्मेलन आंजना समाज धर्मशाला बिनपुरा रोड महिदपुर सिटी में संपन्न हुआ जिसमें हिंदू समाज ने अद्भुत सामाजिक एकता का परिचय दिया ।कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रवादी संगठन के पदाधिकारियों ने सहभागिता करी ।आयोजन के मुख्य अतिथि एवम् वक्ता श्री राजेन्द्र जी चोधरी देपालपुर थे । उन्होंने इतिहास के हवाले से हिंदू समाज में जातिगत भेदभाव को विदेशी कुशाशन काल की उपज बताया जबकि उन्होंने कई उदाहरण देकर कहा कि वेदों ने और धर्म ग्रंथो में यह नहीं है और उन्होंने एक महान स्वप्न बताया जो समरसता के द्वारा आएगा और भारत में सच्चे अर्थों। के राम राज्य आएगा । वी ओ: कार्यक्रम वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री गोगा देव जी के निशान की महाआरती की गई गोगा देव जी के बारे में आचार्य श्री बलराम जी दावरे द्वारा सभी को अवगत करायागाया । कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर की भजन मंडल द्वारा तुझ में राम मुझ में है राम सब में है राम समाया के द्वारा की गई जो सभी श्रोताओं के दिल में उतर गया ।कार्यकर्म का संचालन समरसता जिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के मनोहर सिंह आंजना महू भाई साहब ने किया । एवम आभार जगदीश चौधरी धूलेट ने माना आयोजन में उपरांत सभी ने सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *