बैहर – ग्वालियर के सड़क ठेकेदार, एसडीओ व उपयंत्री पर एफआइआर दर्ज बैहर से कटंगी सड़क के निम्र …

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के गुणवत्तहीन सड़क बनाने और तय समय के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने के मामले में बैहर पुलिस ने ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकान के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन ईकाई 1 सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया हैं। वाईसऑवर- बता देवें कि बैहर से कटंगी लगभग 10.60 किमी लंबाई मार्ग लागत 4 करोड़ 45 लाख 11 हजार रूपये व निर्माण एजेंसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक एक हैं। यह कार्य ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकान द्वारा कराया गया हैं। जिसके निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर का किया गया और कुछ कार्य अब भी बाकी हैं। जो सड़के बनायी गई वह उखड़ गई और गडढे बन गये हैं। बारिश का पानी भर रहा हैं। आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। वही अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुये उसके 80 फीसदी से अधिक भुगतान कर दिया गया हैं। इस घटिया व अमानक कार्य को लेकर बैहर विधायक संजय उईके ने आपत्ति करते हुये शिकायत की थी। इस शिकायत के पश्चात कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर का निरीक्षण किया गया था। कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भी साथ ले जायी गई थी। सड़कों के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में उपयोग किये गये मटेरियल की गुणवत्ता की जांच के लिए सेंपल भी एकत्र किये गये। यह कार्य निम्रस्तरीय पाये जाने और सुनियोजित तरीके से शासकीय राशि को खर्च करना पाये जाने पर कलेक्टर ने संबंधित ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकान के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन ईकाई 1 सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करने के लिये पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके चलते बैहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हैं। साथ ही जांच की जा रही है । विगत कुछ दिन पूर्व घटिया निर्माण कार्य व कछुआ गति से सड़क निर्माण कार्य व बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य को लेकर न्यूज इंडिया 24 ने प्राथमिकता से खबर प्रसारण कर ध्यानाकर्षण कराया गया था

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *