मांढन – नवयुवक मंडल खुंदरोठ द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मांढन कस्बे के नजदीक ग्राम खुंदरोठ में 1500 फलों के पौधे वितरण किये ! इस मुहिम का आगाज करते हुए यशपाल प्रधान एवं प्रदीप कुकू द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पार्षद राव जयप्रकाश झाबर ने नवयुवक मंडल खुंदरोठ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने कस्बे को हराभरा बनाएं और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रहे पर्यावरण को पेड़-पौधे लगाकर काफी हद तक बचाया जा सकता है। गांवों में तो फिर भी पर्यावरण काफी हद तक ठीक है, लेकिन कस्बों में जगह की किल्लत और विकास की आड़ में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को पेड़़ लगाकर इसे संतुलित करने के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर नवयुवक मंडल खुंदरोठ की टीम मौजूद रहीं !
Posted inMadhya Pradesh