झाझा-प्रखंड क्षेत्र के चर्चित शिक्षक स्व.महादेव साव की चतुर्थ पुण्यतिथि चरघरा स्थित उनके पुत्र पूर्व शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार के आवास पर मनाई गई।पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व शाखा प्रबंधक के द्वारा लोगों के बीच निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीपी,शूगर सहित अन्य बिमारियो से संबंधित मरीजो का चेकअप किया।पुण्यतिथि के मौके पर उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत प्रो.रामोतार सिंह,थानाध्यक्ष राजेश शरण,बीके सिंह,चक्रधारी,मुन्ना साव,प्रफुलचंद त्रिवेदी,कृष्णा साव,जिला परिषद धर्मदेव यादव,प्रवीण कुमार सूर्य सहित बड़ी संख्या मे जुटे लोगों ने स्व.साव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हे नमन किया।मौके पर वक्ताओं ने स्व.साव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि स्व.साव अपने जीवन मे शिक्षा को लेकर जो कार्य क्षेत्र मे कियाा है उसे लोग कभी भी नही भूल पायेगे।लोगों ने कहा कि जब तक वे थे उन्होनें शिक्षा को बढ़़ावा देने के लिये हमेशा संघर्ष करते रहे।उनका एक ही सपना था कि लोग शिक्षा से वंचित न रह जाये इसलिये अंतिम समय तक उन्होने लोगों को निशुल्क शिक्षा देने का कांरवा चलाते रहा।उनके द्वारा दिये गये शिक्षा से आज लोग बड़े बड़े मुकाम को हासिल किये है।वक्ताओ ने कहा कि वे लड़कियो को शिक्षा दिलवाने मे बड़ा योगदान दिया।उन्होने अपने सरल स्वभाव, और निस्वार्थ भाव से शिक्षा को इस क्षेत्र मे बढ़ावा दिया दिया जो हमेशा लोगो को याद आते रहेगे।
Posted inBihar