गोटेगांव – विगत दिवस स्थानीय रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास के अंतर्गत श्रीधाम रेल्वे स्टेशन का भी पुनर्विकास किये जाने हेतु शिलान्यास केंद्रीय मंत्री मा.फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व राज्यमंत्री नरसिंहपुर विधायक मा.जालमसिंह पटेल द्वारा किया गया मध्यप्रदेश के 36 स्टेशनों का लगभग 1125 करोड़ रुपए से पुनर्विकास होगा जिसके तहत श्रीधाम रेल्वे स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा इस योजना के अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को सुसज्जित व्यवस्थित तमाम प्रकार की समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी इन सुविधाओं के अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण,प्रवेश द्वार का विकास, हाईलेवल प्लेटफार्म का प्रावधान,प्लेटफार्म पर कवर ओवरसेट की सुविधा स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण,स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन की आंतरिक साजसज्जा,12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का प्रावधान, बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालयों का विकास,स्टेशन बनेंगे दिव्यांग फ्रेंडली, हर स्टेशन पर होगा दिव्यांग शौचालय एवं रैंप,शौचालयों का उन्नयन,स्टैंडर्ड साइन बोर्ड बेहतर किस्म की उन्नत फर्नीचर,द्वितीय प्रवेश द्वार का उन्नयन जैसी अनेकों प्रकार की सुविधाएं श्रीधाम स्टेशन को मिलेंगी इसकी सौगात भारत के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्रमोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी इसी तारतम्य में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री मा.फग्गनसिंह कुलस्ते एवं पूर्व राज्य मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल द्वारा 21.5 करोड़ की अनुमानित लागत से किए जाने वाले कार्यों का शिलान्यास किए जाने के तत्पश्चात नरसिंहपुर विधायक मा. जालमसिंह पटेल ने कहाकि मा.मोदी जी के कार्यकाल में रेल्वेपुल,तीसरी लाइन का विस्तारीकरण एवं अंडर ब्रिज जो आज हम देख रहे हैं यह सभी चीजें मोदीजी के प्रभाव के कारण बना है उन्होंने न जाने कितने सारे रेल्वे फाटको को बंद करके उनके स्थान पर अंडरब्रिज बनाने का काम किया है हमारे श्रीधाम में 21.5 करोड़ की लागत से स्टेशन का उन्नयन होना है इसी प्रकार कटनी सहित अन्य स्टेशनों का होना है यह सभी हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा रखे गए विचारों के कारण हो रहा है ऐसे प्रधानमंत्री हमारे देश को बार-बार हर बार मिलना चाहिए तभी देश का सही विकास होगा तत्पश्चात केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री मा.फग्गनसिंह कुलस्ते ने इस अवसर को ऐतिहासिक पल बताते हुए कहाकि अब श्रीधाम रेलवे स्टेशन का लगभग 21 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा मा.प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा एक संकल्प के साथ अमृतकाल में स्टेशनों का पुनःनिर्माण कार्य कराया जा रहा है तत्पश्चात रेलवे मंडल द्वारा पूर्व में नगर के 10 शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित कराई गई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को केंद्रीय मंत्री कुलस्तेजी एवं नरसिंहपुर विधायक द्वारा मिल्टन की बोतल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीपकुमार मंडल संरक्षक अधिकारी एके श्रीवास्तव मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजेश शर्मा मंडल दूरसंचार अभियंता सतीश जैन स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा रेल्वे सलाह कार समिति सदस्य पं.नंदराम पाठक पूर्व विधायक हाकमसिंह चढ़ार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार जैन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम जितेंद्र ठाकुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल सांसद प्रतिनिधि एकमसिंह पटेल पंकज चौकसे पं. संतोष दुबे , प्रहलाद जी घड़ीसाज,जिला उपाध्यक्ष निधानसिंह पटेल मंडलअध्यक्ष अभिषेकपटेल देवेंद्र पटेल महेंद्र नागेश मुकेश चौकसे सतीश अग्रवाल पार्षद अंजलिदीपक सोनी राजू राजपूत पं.जितेंद्रचौबे पार्षद वर्षाजगदीश श्रीवास भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे
Posted inMadhya Pradesh