छत्तीसगढ़ में इस बार बारिश अच्छी होने की संभावना देखी जा रही है अभी तक मानसून सभी स्थानों में अच्छा होने की खबर मिल रही है जिसके चलते खेतिया मजदूर और किसान भाई बहन की काफी खुश नजर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर से जुड़े आसपास के गांव में भी काफी अच्छी हसत होने की संभावना देखी जा रही है इस संबंध में किसान भाई बहनों ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि इस बार बारिश अच्छी होने से फसल भी इस बार अच्छी होगी परंतु यह जो पहाड़ का पानी आ रहा है जिसके चलते हमारी फसलें बह जाती है पिछले दो-तीन वर्षों से इसी तरह होता आ रहा है जिसका हमें कोई भी मुआवजा नहीं मिलता है ना कोई इस बारे में पूछताछ करता है जबकि खेतों में धान बुवाई का कार चल रहा है जा मजदूरों की रोजी ₹200 ₹300 प्रत्येक दिन की है जहां 10 15 20 25 तक मजदूरों से काम दिया जा रहा है ऐसे में फसल अच्छी ना हो और नुकसान हो जाए तो साल भर अनाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है
Posted inchattisgarh