राष्ट्रीय सेवा योजना एवं लक्ष्य हरित बैहर के संयुक्त प्रयासों से पौधरोपण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जैन भवन बैहर में रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया था उक्त सम्बंध में जानकारी देते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि बैहर की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय मॉडल स्कूल एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं लक्ष्य हरित बैहर टीम के संयुक्त प्रयास से पट पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण एवं मतदाता जागरूकता के संदेशो के प्रचार प्रसार के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रक्तदान महोत्सव का आयोजन जैन भवन बैहर में किया गया था, जिसमे प्रत्येक रक्तदाताओं को लक्ष्य हरित बैहर टीम द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम में बैहर के नवागत एसडीएम विवेक केवी एवं सांसद प्रतिनिधि गुड्डा मरकाम ने भी आकर टीम के सम्पूर्ण सदस्यों एवं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया, सम्पूर्ण कार्यक्रम में लक्ष्य हरित बैहर के सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्रा, स्थानीय सहयोगी व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
Posted inMadhya Pradesh