सावन महीना त्योहारों की बधाईयां एवम आशीर्वाद का कार्यक्रम चलाया दुनिया मे विद्यमान तीसरे स्थान पर किन्नर समाज के द्वारा नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में सावन महीने के उपलच्या मे घर घर जाकर, बाजार मे दुकान पर जाकर सभी धर्मो के लोगो को अपना आर्शीवाद दिया जैसी हमारी संस्कृति मे एक प्रचलन है की ये समाज जिस किसी को भी अपने दिल से बधाई, आर्शीवाद दे देती है बो हमेशा अधिकतर सच होती है इसी क्रम को ध्यान मे रखते हुए हर त्योहारों के आते ही किन्नर समाज अपने एरिया में ये अभियान चलाया करती है। जिसे सभी लोगो के द्वारा ए अच्छे मन से स्वीकार किया जाता है ओर इसके प्रतिफल मे आम जन के द्वारा इस समाज को उपहार स्वरूप कुछ स्वेच्छा अनुसार कुछ धन राशि त्योहार के मद्दे नजर ईनाम सवरूप प्रदान की जाती है जिससे इस समाज का जीवन यापन चलता है कुछ इसी तरह सभी जगह इस प्रथा को देखा जाता है कही हो न हो नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील मे भी इस प्रथा का चलन हर त्योहार पर देखने को मिलता ही है
Posted inMadhya Pradesh