बाजपुर।विधानसभा के 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि धरीअधिकार की मांग को लेकर छठे दिन भी भारी संख्या के साथ सत्याग्रह आंदोलन जारी रहा हैं।सत्याग्रह आंदोलन में सीड पर्वतीय,भारत विकास परिषद छात्र संघ एवं कांग्रेस यूथ ब्रिगेड नानकमत्ता के किसानों ने भारी संख्या में अपने साथियों के साथ सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचकर समर्थन दिया।भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा एक मां वो होती है जो बच्चे को जन्म देती है और यह मिट्टी हमारी मां है अपनी मां की सुरक्षा और रक्षा करना किसानों का कर्तव्य है हमारी भूमिका अधिकार जब तक नहीं दिया जाएगा खतौनियों पर नाम दर्ज नहीं किया जाएगा जब तक यहां से किसान उठने वाले नहीं।युवाओं के साथ इस आंदोलन की लीड लेकर चलने वाले प्रमुख किसान नेता रजनीत सिंह सोनू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 65 वर्षों से हमारे पूर्वज इस भूमि पर सिंचाई एवं फसल उघा रहे हैं हमारे पूर्वजों ने अपनी जान गवाई है जंगलों को काट कर कुमाऊं को आवद किया आज सरकार हमारे किसानों को संयंत्र के तहत उजाड़ने का प्रयास कर रही है।भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा उधम सिंह नगर नैनीताल के किसान इस धरने पर अपना पूरा समर्थन देकर बैठे हुए हैं और यह आंदोलन बहुत बड़ा आंदोलन हो रहा है सरकार की मंशा है इस आंदोलन को गुमराह कर किसानों मैं फूट डालने का षड्यंत्र रच रही है लेकिन किसान इस आंदोलन से उठने वाले नहीं और 20 गांव की 20 महिलाओं ने भूमि बचाओ महिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा व किसान नेत्री सुनीता टम्टा बाजवा के नेतृत्व में 20 गांव की मिट्टी मटको में लेकर धाती कलस यात्रा निकालकर महिलाएं भूमि बचाओ सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
Posted inUttarakhand