जमुई – अमृत भारत महोत्सव सिमुलतला स्टेशन को मिला सौगात/ पूर्व रेलवे के अधिकारी एवं स्टेशन प्रबन्धक..

आज पूरे भारत 508 स्टेशनों को माडल सुविधा युक्त स्टेशन का दर्जा मिले, आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो क्रांफ्रिस कर भारत अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर विभिन्न स्टेशनो को सौगात दिऐं, सिमुलतला स्टेशन को/ लगभग 20 करोड़ विभिन्न योजना मद खर्च कर सकेगें सिमुलतला स्टेशन डेपेलमेंट के लिए, झाझा विधानसभा विधायक दामोदर रावत ने सिमुलतला स्टेशन डेपलमेंट हो, लेकिन सिमुलतला स्टेशन पर गाडियों का ठहराव हो, जिससे यहा के यात्रियों को लाभ मिले, क्यों की सिमुलतला छोटी शिमला घिरे-धिरे विकसित हो रहा है, दामोदर रावत ने सिमुलतला के बारे में विशेष जानकारी दिया गया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आलोक राज ने कहा चिराग पासवान दो सिजन सिर्फ हवा में किऐं,विकास कुछ नही किया इन्होंने शिलान्यास के लिए एक भी योजना का राह ताक रहे हैं, झाझा को इस महत्वपूर्ण योजना में वंचित रखने का मुख्य श्रेय है, झाझा के जनता को सिर्फ बरगलाने बहलाने फुसलाने का सिर्फ काम किऐं, सुरेन्द्र यादव भाजपा नेता ने अपने ब्यान में कहा कि सिमुलतला रेलवे स्टेशन प्रबन्धक शंकर शैलेश का इस योजना को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका है, इस प्रोग्राम का गवाह बना, श्रीकान्त यादव कापेरिटि बैंक उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य विभा सिंह, आवासीय विद्यालय सिमुलतला के प्रार्चार्य राजीव रंजन, लोजपा के राष्ट सचिव मिथलेश सिंह, गौतम सिंह, भाजपा नेत्री कंचन देवी, शशिभूषन सिंह, उत्तम सिंह, ए . डियारम मुकेश कुमार मिना, डीएन2, अमृष मोहन, पदाधिकारी के दिशा निर्देश में सिमुलतला अमृत महोत्सव कार्यक्रम सफल हो पाया, न्यूज इंडिया24 चैनल ने टियूट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ध्यन्वाद दिया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *