जी हां घटना 5 अगस्त दिन शनिवार रात्रि 11 बजे झरिया श्याम प्रभु धर्मशाला की है जहां मारवाड़ी युवा मंच और समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा थी कुछ असामाजिक तत्वों ने आकर सारा माहौल बिगाड़ दिया कृत्रिम अंगो को भी तोड़ डाला काफी नुकसान किया , मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ न सिर्फ बकझक की बल्कि हाथापाई तोड़फोड़ कर ऐसा कोहराम मचाया की समस्त झरिया वाशियो का सर शर्म से झुक गया क्योंकि लोग बहुत दूर दूर से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का लाभ लेने आए थे इसी संदर्भ में आज 6 अगस्त दिन रविवार श्याम प्रभु धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन से मारवाड़ी युवा मंच और समृद्धि शाखा के सदस्यों ने मांग की है । झरिया प्रशासन की यह अनदेखी रही है झरिया श्याम प्रभु धर्मशाला के परिसर में हमेशा असामाजिक तत्वों के आने से होने वाले असुविधा , व्यवधान को लेकर लोगों ने कई शिकायतें झरिया थाना में दी है लेकिन झरिया प्रशासन ने कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और वह किसी प्रकार की धांधली करने से बाज नहीं आते हैं सारी घटना सी सी टी वी में कैद भी है दर्शक देख सकते है प्रस्तुत है सहयोगी मुकेश लाल के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया श्याम प्रभु धर्मशाला से
Posted inJharkhand