छिंदवाड़ा – धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचे लाखों से ज्यादा श्रद्धालु कथा को सुनने के लिए पहले..

विश्व विख्यात व बागेश्वर धाम के प्रधान पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के मुखारबिन से दिव्य कथा का श्रवण करने हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालुभक्त जन सिद्धेश्वर सिमरिया धाम पहुंचे। इस ऐतिहासिक आयोजन में पहुंचे असंख्य श्रद्धालु भक्ताओं की आस्था व स्नेह देखकर पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपना पूर्ण आशीर्वाद दिया।पूर्व सीएम श्री कमलनाथ, सांसद श्री नकुलनाथ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियानाथ ने महाराज श्री का शुभाशीष प्राप्त हुआ। वीओ:-सिद्ध सिमरिया धाम में दिव्य कथा का आज भव्य शुभारंभ हुआ।कथा श्रवण हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन कथा स्थल पर पहुंचे। वीओ:-विशेष वायुयान से बागेश्वर धाम के प्रधान पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का इमलीखेड़ा हवाईपट्‌टी पर आगमन हुआ, यहां सांसद श्री नकुलनाथ ने महाराज श्री का छिन्दवाड़ा की पावन धरा पर भव्य स्वागत व अभिवादन कर उनकी अगवानी की। तत्पश्चात पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी एवं सांसद श्री नकुलनाथ का मार्ग में पुष्प गुच्छ व पुष्पहार से आमजन ने जगह-जगह भव्य व आत्मिक स्वागत किया। सम्पूर्ण मार्ग में बागेश्वर धाम के प्रधान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का दर्शन लाभ प्राप्त करने हेतु जगह-जगह श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के प्रयासों से निर्मित सीआईआई स्किल सेंटर, एटीडीसी, एफडीडीआई व अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च सेंटर सहित अन्य स्किल सेंटरों का भ्रमण करने के उपरांत शिकारपुर पहुंचे, यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के द्वारा पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की वैदिक विधि विधान के साथ आरती कर महाराज श्री का शुभाशीष प्राप्त किय।इस अवसर पर कथा श्रवण करने हेतु छिन्दवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर बैतूल सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में भक्तजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वीओ:-जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत:- बागेश्वर सरकार के दर्शन व आर्शीवाद प्राप्त करने के लिये उनके मार्ग में पलक पावड़े बिछाये श्रद्धालुओं ने महाराज श्री को अपने बीच में पाते ही उनका पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सम्पूर्ण मार्ग में पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ सांसद श्री नकुलनाथ जी भी उनके साथ रहे और छिन्दवाड़ा की पावन धरा से महाराज श्री को अवगत कराया। आयोजक मारुति नंदन सेवा समिति ने बताया कि रविवार दिनांक 6 अगस्त को कथा स्थल पर दिव्य दरबार लगेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *