शनिवार की सायं गदहा इंजन में फस जाने से करीब आधे घंटे तक हमसफर एक्सप्रेस को रेवती स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा बताते चलें कि तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर एक गधे की मौत हो गई। गाड़ी की जद में आने के बाद वह इंजन में फंस गया था। इसके चलते ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद यात्रियों की मदद से चालक व गार्ड ने फंसे मवेशी को इंजन से निकाला। ट्रेन अमृतसर से चलकर जयनगर जा रही डाउन ‘हमसफर’ एक्सप्रेस शनिवार की शाम करीब पांच बजे रेवती रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी बीच रेलवे ट्रैक पर अचानक एक गधा आ गया। इंजन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। हालांकि वह वह इंजन में ही फंस गया। इसके बाद गाड़ी खड़ी हो गई। चालक मोहम्मद नजीर व गार्ड डब्ल्यूए लारी ट्रेन से नीचे उतरकर गधे को इंजन से निकालने लगे। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे इंजन से निकालने में कामयाबी मिल सकी। इसके बाद रेलगाड़ी आगे की रवाना हो सकी। इंजन में फंसे गधे को समस्तीपुर के आशीष का कहना था कि गाड़ी पहले से ही करीब छह घंटे देरी से चल रही थी। इस घटना के चलते आधे घंटे और लेट हो गई।
Posted inuttarpradesh