शुभम पटैल भेड़ाघाट शहपुरा जबलपुर घमापुर थाना अंतर्गत लूट की वारदात को अंजाम देने की नियत से दो युवक घमापुर स्थित ज्वेलरी शॉप में घुसे और लॉकेट बनवाने की बात की. इसी बीच एक अन्य युवक ने ज्वेलरी शॉप संचालक से कुछ ज्वेलरी दिखाने की बात की. ज्वेलरी दुकानदार गहने दिखा रहा था कि उस युवक ने कुछ गहने हाथ में उठाए और भागने लगा. इसी बीच दुकानदार के चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों ने भाग रहे एक युवक को दबोच लिया. स्थानीय लोगों द्वारा घमापुर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची. जहां उससे पूछताछ जारी है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए कांचघर स्थित मयूर ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि. दो युवक उसकी दुकान पर आए थे और लॉकेट बनवाने की बात कहते हुए उससे अन्य ज्वेलरी दिखाने को कहा. जब वह ज्वेलरी दिखा रहा था तभी एक युवक ज्वेलरी उठाकर भागने लगा. इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. जबकि दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया. दोनों युवक की मोटरसाइकिल दुकान के सामने ही मौजूद है.आरोपी को पकड़कर जब उसका नाम पता पूछा गया तो उसने स्वयं को रांझी निवासी बताया. वही दूसरा युवक घमापुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. जिसका नाम पकड़ा गया आरोपी राहुल बता रहा है. पुलिस अब दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है.
Posted inMadhya Pradesh