जी हा बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो ने शनिवार , 5 अगस्त को धनबाद के परिसदन भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सूबे की हेमंत सरकार के रवैया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने ललकार कर कहा कि हेमंत में अगर हिम्मत है उनके सवालों का जवाब दे। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में अराजकता का माहौल है हर जगह लूट खसोट , चोरी चमारी, मार काट , भ्रष्टाचार, का माहौल है । भाजपा कार्यकर्ताओं को घर में घुस कर परिवार के सामने उसकी हत्या कर दी जा रही है, माफिया लोग प्रशासन के सामने गोलियां चलाते हैं, बम फेकते है कही कोई सुनवाई नहीं है ऐसे में वे जनता की अदालत में जाना चाहेंगे वे जनता का आवाहन करते हैं की वे जन आंदोलन शुरू करे क्योंकि हेमंत सरकार ने पिछले चार वर्षो में कोई भी वादा पूरा नहीं किया उल्टा झारखंड को बुरी तरह से लूट रही है। कोयला चोरी , लोहा चोरी बालू की अवैध ढुलाई प्रशासन के बल पर आम बात हो गई है। ढुल्लू महतो ने जब जब सरकार की गलत कारनामों के खिलाफ आवाज उठाई , उनपार झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर उन्हे बुरी तरह परेशान किया गया , उनके सिक्योरिटी हटा लिए गए लेकिन वे डरने वाले नही है जब तक जिंदा रहेंगे झारखंड वाशियो के हित के लिए लड़ते रहेंगे । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।
Posted inJharkhand