भारत की बेटियों ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में इतिहास रच दिया है। तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में भारतीय तीरंदाज बेटियों ने देश का झंडा फहराया। परनीत कौर, अदिति गोपीचंद स्वामी और ज्योति सुरेशा वेन्नम की महिला टीम ने Berlin में फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त Mexico को 235 – 229 को हरा दिया। इस तरह भारत ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहला गोल्ड पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पीएम मोदी ने भी इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। ओलंपिक डॉट कॉम पर जो जानकारी है, उसके मुताबिक- भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद क्रमशः क्वार्टर फाइनल और प्री- क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे और तुर्की को हराया था। वहीं Berlin में हुए इस इवेंट से पहले भारत ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में 11 पदक जीते थे, इनमें 9 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।