बलौदाबाजार – कबाड़ बीनने के बहाने आरोपी करता था, मोटरसाइकिल की चोरी-टीआई अमित तिवारी*

कोतवाली पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को किया गया गिरफ्तार,आरोपी द्वारा बलौदाबाजार, भाटापारा, गिधौरी में घूम-घूम कर दिया जाता था मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम कबाड़ बीनने के बहाने आरोपी करता था, मोटरसाइकिल की चोरी आरोपी द्वारा चोरी कर मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट दिया जाता था बदल आरोपी से आई स्मार्ट स्प्लेण्डर मो.सा. CG22 AB7052, एच.एफ डिलक्स मो.सा. क्र. CG10 EF 7726 तथा एक सफेद रंग की एक्टीवा स्कूटी किया गया बरामदआरोपी से ₹1,10,000 कीमत मूल्य का 02 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी बरामद करने में मिली सफलता चोरी करने वाले आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र. 540/2023 धारा 379, 201 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है। नाम आरोपी- विजय कुमार भारती पिता शत्रुहन भारती उम्र 33 वर्ष साकिन तेलासी थाना पलारी हाल खोरसीनाला देवार पारा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 18.07.2023 को सतानंद टंडन सा. छुईया रैयतवारी थाना उपस्थित आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपना मो.सा. आई स्मार्ट स्प्लेण्डर मो.सा. सीजी 22 एबी 7052 को चलाने हेतु गोपीचंद कोरी निवासी पीतल कारखाना के पास गौरवपथ बलौदाबाजार को दिया था, जो अपने घर के सामने गली में दिनांक 17.07.2023 की रात्रि 9.15 बजे खड़ी कर घर अंदर में था। करीब 10.50 बजे देखा तो मो.सा. वहां पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना दिनांक 04.08.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि खोरसीनाला देवारपारा बलौदाबाजार निवासी विजय कुमार जो मोटर सायकल बदल बदल कर घुमते दिखाई देता है कि सूचना पर संदेही विजय कुमार भारती को तलब कर घटना के सम्बंध में पूछताछ किया गया, जो घटना कारित करना स्वीकार करते बताया कि, कबाड़ बीनने बलौदाबाजार पीतल कारखाना तरफ आने-जाने दौरान एक घर के सामने एक आई स्मार्ट स्प्लेण्डर मो.सा. सीजी 22 एबी 7052 को खड़ा देखा था। उसी समय मो.सा. को चोरी करने का प्लान बनाया और दिनांक 17.07.2023 के रात्रि में वह पैदल पीतल कारखाना के पास गौरव पथ गया और घर के सामन खड़ी आई स्मार्ट स्पलेण्डर मो.सा. सीजी 22 एबी 7052 को चोरी कर अपने घर खोरसीनाला देवारपारा बलौदाबाजार ले गया और उसके नम्बर को पेंट लगाकर 5 को 6 एवं 2 को 8 बनाकर उपयोग कर रहा है। एक माह पूर्व गिधौरी से एक सफेद रंग की एक्टीवा स्कुटी तथा दिनांक 27.07.2023 को भाटापारा से एक लाल रंग का एच.एफ डिलक्स मो.सा. क्र. सीजी 10 ई.एफ.7726 एवं चोरी किया करना एवं तीनो गाड़ी को अपने घर खोरसीनाला देवारपारा में छिपा कर रखना बताया। तत्पश्चात आरोपी विजय कुमार भारती के पेश करने पर आई स्मार्ट स्प्लेण्डर मो.सा. सीजी 22 एबी 7052 कीमती ₹20,000 एक लाल रंग का एच. एफ डिलक्स मो.सा. क्र. सीजी 10 ई.एफ. 7726 कीमती ₹50,000 एवं एक सफेद रंग की एक्टीवा स्कूटी कीमती ₹40,000 जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है। आरोपी द्वार नम्बर प्लेट से छेड़छाड़ कर साक्ष्य छिपाना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 201 भादस जोड़ी गई अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 04.08.2023 के 13.35 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि एस के कुरैशी, आर. अकरम मोहम्मद, मोहन मेश्राम, यशवंत यादव का विशेष योगदान रहा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *