एनटीपीसी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा संस्कृति महिला समिति के बैनर तले 51 महिलाओं को तीन महीने की सिलाई प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें सिलाई मशीन एवं प्रमाण पत्र दिया गया। यह कार्यक्रम आज दिनांक 3.08.2023 को चट्टीबारियातू के पंचायत भवन में आयोजित हुआ था। इस मौके पर उपस्थित एनटीपीसी चट्टी बरियातु परियोजना के परियोजना प्रमुख अनिमेष जैन (सीजीएम) ने बताया की एनटीपीसी परियोजना द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण सभी महिलाएं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करती है। रोजगार सृजन का यह एक विकल्प भी है। देश की प्रगति में एनटीपीसी की ओर से यह बहुत ही प्रगतिशील प्रयास है। श्री जैन ने खुशी जाहिर करते हुए यह भी कहा की मुझे जितना खुशी यहां कोयला निकालने में होती है ठीक वैसा ही खुशी मैं आज इन प्रशिक्षित महिलाएं की चेहरा में देख पा रहा हूं।कार्यक्रम में उपस्थित संस्कृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा जैन ने कहा कि स्वालंबन होने से महिलाएं अपने परिवार के पालन-पोषण में आर्थिक रूप से भी सहायता कर सकती है। अनिमेष जैन ने परियोजना क्षेत्र की महिलाएं हेतु पेंटिंग सिंगिंग खेल कूद के क्षेत्र में अथवा घरेलू चीजें अंचार पापड़ आदि बनाने के क्षेत्र में भी सहयोग करने की बात रखी। मौके पर एनटीपीसी में कार्यरत मोहम्मद वासिफ (एजीएम), नवीन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, स्थानीय मुखिया झरीलाल महतो पसस अनिता देवी उपमुखिया नेहा कुमारी सभी प्रशिक्षित महिलाएं मुख्य रूप से मौजूद थे।
Posted inJharkhand