बागरा तवा स्टेशन पर कोराना काल के पूर्व जो ट्रेन का स्टॉपेज हुआ करता था जिसका लाभ माखन नगर के 130 गांव के लोगों को हुआ करता था ट्रेनों की यह सुविधा बंद है सिर्फ चुनिंदा ट्रेन चल रही है सैकड़ों लोगों ने कहा बागरा तवा क्षेत्र की उपेक्षा लगातार हो रही है और जनता चुप है बागरा तवा स्टेशन पर ट्रेनें बंद बागरा तवा के कवेलू कारखाने बंद विस्थापन के नाम पर बागरा तवा के हरे भरे जंगल साफ हजारों मजदूरों का जीविकोपार्जन का संसाधन बंद जो गरीब मजदूर छात्र व्यापारी प्रतिदिन स्टेशन से गंतव्य की ओर रवाना होते थे अब यह सुविधा से लोग वंचित हैं माखन नगर ब्लाक के 130 गांवों के हजारों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी रेलवे प्रशासन जागरूक जनप्रतिनिधियों ने गरीब जनता की इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान तक नहीं दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है हजारों लोगों ने कहा है विंध्याचल एक्सप्रेस जनता एक्सप्रेस का स्टॉपेज बागड़ा स्टेशन पर हो जाए तो तो ब्लॉक के हजारों लोगों का इसका फायदा होगा मगर इस बात को प्रशासन द्वारा समझने को तैयार नहीं है लोगों ने कहा है बागरा तवा की जो निरंतर उपेक्षा की जा रही है आम जनता इसका करारा जवाब वोट के माध्यम से देने को तैयार तत्पर दिख रही है शीघ्र ही क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा ट्रेन की पटरी पर बैठकर आंदोलन किया जाएगा लगातार बैठकों का दौर चल रहा है जिसमें हजारों लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है
Posted inMadhya Pradesh