राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी (बाबूजी) ने केंद्र सरकार के आर्म्स एक्ट में सोने-चाँदी एवं हीरा व्यवसायियों के लिए प्रावधान किये जाने आज संसद सत्र के दौरान भारत सरकार से मांग की.. पुरे हिंदुस्तान मे सोने-चाँदी एवं हीरा व्यवसायियों के साथ हो रही हत्या, डकैती, लूटपाट चोरी में निरंतर बढ़ रही घटनाओ को देखते हुए केंद्र सरकार आर्म्स एक्ट मे नया प्रावधान किया जाकर इन्हे उदारता पूर्वक एवं समय सीमा में लाइसेंस प्रदान किये जाने का प्रावधान किया जाये। डकैती के कुछ मामलों में जाँच में ये तथ्य सामने आये हैं जिनके घर शस्त्र थे वहां डकैतो ने घटना हो अंजाम नहीं दिया। भारत सरकार के वर्तमान आर्म्स एक्ट में अभी यह प्रावधान पिता की गन लाइसेंस के (एवज) स्थान पर पुत्र, परिजनो को नया लाइसेंस प्रदान करने के लिए ऐसा प्रावधान हैं।
Posted inMadhya Pradesh