बता दें कि आज उन्नाव नवाबगंज स्थित अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बिचपरी गांव के पास करेंट लगने से एक बेजुबान भैंस की मौत सूत्रो से मिली जानकारी बिचपरी निवासी कल्लू पुत्र छेदी की भैंस सुबह बिचपुरी गांव से थोड़ी ही दूर जगदीशपुर में चरने के लिए गई हुई थी लेकिन नवाबगंज पावर हाउस के द्वारा बाबा होटल को दी गई पर्सनल लाइट बना लिया एक बेजुबान जानवर को अपना शिकार। जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि तार पोल से टूटकर जमीन पर गिर गया था और सुबह बाबा होटल के मालिक द्वारा काफी बार फोन किया गया जेई को लेकिन जेई किसी का फोन उठाना उचित नहीं समझा अगर जेई फोन रिसीव कर लिए होते तो शायद एक बेजुबान की जान नहीं जाती सबसे बड़ी लापरवाही जेई की ही बताई जा रही है सबसे बड़ी बात तो यह है कि जेई किसी का फोन रिसीव नहीं करते हैं जब की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि पत्रकारों का फोन अधिकारी तुरंत उठाएं लेकिन अधिकारी पत्रकारों का फोन उठाना उचित नहीं समझ रहे हैं उन्नाव में देखिए क्या कुछ कहा बिजली विभाग के बारे में ग्रामीण के लोग
Posted inuttarpradesh