विगत दो वर्षों से रेत खदानों के बंद होने से,,रेत श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है,, और अभी अभी नर्मदापुरम की विभिन्न रेत खदानों के टेंडर प्रक्रिया संपन्न हुई है। अब समस्त रेत श्रमिक की मांग है कि किसी भी परिस्थिति में रेत खदानों में गाड़ी लोडिंग का काम, स्थानीय रेत श्रमिकों को ही मिले,, और लेवर (मजदूरों) से ही गाड़ी की भराई की जावे, और अगर रेत ठेकेदार के पास मशीन से गाड़ी भरने की परमिशन होगी तो भी स्थानीय लोगों को गाड़ी लोडिंग करने का काम मिले।। ऐसा न होने पर समस्त नर्मदापुरम जिले की रेत खदान श्रमिकों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा, और किसी भी बाहरी व्यक्ति को लोडिंग का काम नहीं करने दिया जाएगा।। बैठक में रेत खदान श्रमिक संघ अध्यक्ष के साथ साथ सभी पदाधिकारी एवं मुकद्दम उपस्थित थे,, बहुत जल्द जिला स्तर की बैठक आयोजित की जाएगी और मजदूरों के हक में मजदूर संघ अपनी लड़ाई लड़ेगा। उक्त बैठक तवा पुल आंचल खेड़ा पर आयोजित की गई बैठक में रेत श्रमिकों पदाधिकारियों के साथ प्रमोद कीर सांसद प्रतिनिधि संदीप संदीप कीर जिला अध्यक्ष माखन कीर सरपंच राधेश्याम राहुल अनु कहार जित्तू रामविलास सरपंच सहित केरपुरा रजौन पवारखेड़ा सुआ खेड़ी आंचल खेड़ा मनवाड़ा नेम साड़ियां डोंगर बाड़ा जासलपुर गुराडिया मोती झाल सर सेठ पीली करार बाला भेंट आदि खदानों के रेट मुकद्दाम उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh