अशोकनगर जिले की मुंगावली में बुधवार को हुआ हादसा *बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी,वैन में सवार थे 24 बच्चे। प्रशासन की अनदेखी के चलते L.P.G. गैस से चल रहे हैं नगर में स्कूल वाहन मुंगावली – मुंगावली में बुधवार दोपहर को संस्कार स्कूल से छात्र छात्राओं को उनके घर छोड़ने जा रही एक तेज रफ्तार स्कूल वैन हादसे से शिकार हो गई, घटना मुंगावली के ढीचरी गांव के पास नदी पर बने केथन नदी पर बने पुल पर घटी, घटना में करीब एक दर्जन बच्चे हुए घायल , पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई स्कूल वैन। हम आपको बता दें की स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रहे स्कूल बैग कैथन नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई अगर वह नदी में गिर जाती तो गंभीर हादसा घटित हो सकता था 7 सीटर वन में करीब 20 बच्चे ज्यादा बैठा रखे थे घटना के बाद ड्राइवर बेन छोड़कर भाग गया घटना के घंटों बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते लगातार इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं मुंगावली में छात्र छात्राओं को स्कूल लाने ले जाने में उपयोग की जाने वाली अधिकतर बस मैजिक कंडोम स्थिति में है ना तो उनमें प्रशासन उपचार के मौजूद है नाही ड्राइवर यूनिफॉर्म में रहते हैं वहीं कई गाड़ियां तो नगर में जो छात्र छात्राओं को स्कूल लाने ले जाने का काम करती हैं उन में अवैध रूप से गैस किट लगाई गई है जिससे कभी भी गंभीर हादसा घटित हो सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Posted inMadhya Pradesh