श्रीधाम स्थानीय मां नर्मदा मैयाजी के प्रांगण में माँ नर्मदाजी की असीम कृपा से परषोत्तम मास पावन पर्व के शुभ अवसर आगामी 3 अगस्त गुरुवार से 9 अगस्त बुधवार तक 2023 संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन प्रतिदिन सुबह 8 से शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्राभिषेक तत्पश्चात प्रवचन दोपहर 2 बजे से हरिइच्छा तक किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा में कथाव्यास देवी स्वयं प्रभा शर्मा आगरा उत्तरप्रदेश एवं चरणसेवक पं.लखन लाल उपम्मन के पावन सानिध्य में 3 अगस्त को कलश यात्रा उपरांत कण धुंधकारी कथा 04 अगस्त को सृष्टि वर्णन वराह अवतार 05 अगस्त को वामन अवतार व प्रहलाद चरित्र 06 अगस्त को कृष्णजन्म बाल लीला 07 अगस्त को पूज्य महारास कथा 8 अगस्त को स्वामी मंगल उदय प्रसंग 09 अगस्त को सुदामा चरित्र परीक्षित गोदा 09 अगस्त बुधवार को हवन एवं भंडारा किया जाएगा अत: सभी श्री कृष्ण प्रेमीजनों से अनुरोध है कि उपरोक्त धार्मिक कार्यक्रमों में पधार कर अमृतमय भागवत कथा का रस पान कर अपने जीवन को धन्य बनाने की अपील आयोजक माँ नर्मदा मंदिर समिति,माँ नर्मदा मंदिर मातृ शक्ति भजन मण्डल गोटेगांव ने की है…..1
Posted inMadhya Pradesh