गरौठा
पति ने लगाई फांसी
पत्नी ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
कोतवाली गरौठा अंतर्गत मामला ग्राम निपान का है जिसमें संगीता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं 6 माह से अपने मायके ग्राम टौरिया थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ मैं रहती हूं|
मेरा पति गुजरात मजदूरी करने चला गया उसके बाद 2 माह पूर्व मेरा पति मेरे मायके आया और मेरे पिता के घर 2 माह रहा और अभी 15 दिन पहले वह अपने घर निपान आया क्योंकि मेरे पति को बार-बार फोन करके मेरी सास देवर व देवरानी ने जबरदस्ती बुलाया था क्योंकि वह लोग मेरे पति को जायदाद नहीं देना नहीं चाहते थे इसलिए मैं और मेरा पति मेरे मायके में रहते थे। वही हत्या के एक दिन पहले मेरे पति ने मुझे फोन कर बताया था कि मेरी मां एवं मेरे छोटे भाई की पत्नी व भाई ने मुझसे कहा कि हम लोग तुम्हें जायदाद नहीं देना चाहते हैं और अगर तुम यहां रहोगे तो हम लोग मिलकर तुझे जान से मार देंगे और फोन काट दिया| जिसके बाद आज दिनांक 5 अगस्त 2022 को सुबह करीब 8:00 बजे मुझे गांव के लोगों ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पति ने फांसी लगा ली है जबकि मेरे पति को मेरी सास, देवर मुन्ना एवं उसकी पत्नी मिथिला ने मिलकर मारा है| घटना को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी|