झाझा प्रखंड कानन पंचायत घोरिकवा में ताजिया मोहर्रम अरवाड़े खेल का अन्तिम दिन रोमांचक मुकाबले के साथ खेल में ऊर्जा से लवरेज खेल मैदान में जब झामुमो नेता झाझा विधान सभा पूर्व/प्रत्याशी आबिद कौशर पहुचें/तो खेलाडियों ने सलामी देकर खेल को आगाज किया, इस प्रतियोग गिता के तोर पर खेले गए मुकाबले में एक से एक खेल दिखाया और इस खेल के माध्यम से दशार्या गया की हिन्दुस्तान का तिरंगा हमेशा हर जगह लहराता है, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, इस को खेल देखने अतिथि के तोर पर झाझा विधानसभा विधायक भी पहुंचे, कई नेता, समाजसेवी भी पहुचे,हजारों के संख्या में दर्शक पहुंचे, महिलाऐं भी पहुंची, समाजसेवी आबिद कौशर ने मिडिया के बातचीत में कहा की हमारे लिए बहुत खुशी की बात है, खिलाडियों को बधाई शुभकामनाऐं देता हूं, खिलाडियों को अपने हाथों सिल्ड देकर आबिद कौशर ने कहा आप इसी तरह का खेल दिखाते रहें और आगे बढ़ते रहे
Posted inBihar