नवादा
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
विभिन्न मांगों को लेकर हो रहा जमकर प्रदर्शन
सरकार से कि पेंशन की मांग
समाहरणालय के समीप पंच सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रैन बसेरा में धरना का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे पंच सरपंच संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि विकास कार्य में पंच सरपंच की सहभागिता दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि उल्टे हम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। उन्होंने ग्राम कचहरी को सशक्त करने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, झूठे मुकदमे को वापस लेने एवं एमपी व एमएलए की तरह पंच सरपंच को भी पेंशन देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।