ग्वालियर के शीतला माता रोड पर हाईवे के किनारे पुलिया के नीचे एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। पास में ही उसकी मास्क टूटी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का मालूम पड़ता है लेकिन मौका मुआयना करने के बाद संभावना जताई जा रही है कि घटना के पीछे कोई और कहानी भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।दरअसल कंपू पुलिस को सोमवार शाम को शीतला माता रोड पर हाईवे के किनारे स्थित एक पुलिया के नीचे युवक की लाश पड़ी होने की सूचना एफआरवी के जरिए मिली थी। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी दीपक यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए ।मौके पर पुलिया के नीचे उन्हें एक युवक सड़क पर पड़ा मिला। इसके सिर और मुंह से खून निकल रहा था। करीब 12 फीट ऊंची पुलिया से गिरने की स्थिति में यह संभावना हो सकती है लेकिन मोटरसाइकिल का सिर्फ मास्क ही टूटा हुआ मिला है जबकि इतनी ऊंचाई से कोई बाइक सवार मोटरसाइकिल सहित गिरता तो बाइक में ज्यादा टूट-फूट होनी चाहिए थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मृतक नया गांव का रहने वाला कोई रवि नामक व्यक्ति है ।पुलिस ने नया गांव में रवि के घर भी सूचना भिजवा दी है और लाश को जयारोग्य चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है ।
Posted inMadhya Pradesh