हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नगर लोधीखेडा में मोहर्रम पर्व के उपलक्ष्य पर ताजिया जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा आकर्षक ताजिया निकाले गए इस जुलूस के माध्यम से सभी धर्मों के लोगों ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया वहीं अखाडों ने प्रदर्शन कर शानदार करतब दिखाए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खास और तारीफ की बात यह है कि जैसा ही मोहर्रम पर्व करीब आता है लोधीखेडा नागपुर सहित आसपास गांव के लोगों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जाता है। मोहल्ले वार्ड के सभी धर्मों के लड़के बिना भेदभाव के एक साथ मिलकर आपसी भाईचारा के साथ मोहर्रम पर्व को सफ़ल बनाते हैं नगर लोधीखेडा आपसी भाईचारा व क़ौमी एकता का मिसाल माना जाता है। दोनों धर्मों के लोग हर कार्यक्रम में एक दूसरे को सहयोग प्रदान करके आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं जो एकता का प्रतीक है हजारों के तादाद में लोगों यह मोहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस देखने पहुंचते हैं वहीं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात थी।
Posted inMadhya Pradesh