शुभम पटैल भेड़ाघाट शहपुरा जबलपुर वन अनुसंधान संस्थान के कैंपस से लाखों रुपये कीमती के चंदन के पेड़ काटे जाने के बाद वन विभाग की टीम लगातार दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक मुख्य सरगना का कहीं कोई पता नहीं है। बताया जा रहा है कि चंदन तस्करी गिरोह का दूसरे राज्यों में भी नेटवर्क फैला है, जो बेखोफ होकर चंदन तस्करी को अंजाम दे रहे है। जानकारी अनुसार रेंजर अपूर्व शर्मा ने बताया कि कैंपस में चंदन के पेड़ काटे जाने के बाद बगासपुर, गोटेगांव और समीप ही श्री नगर में दबिश दी जा रही है। फिलहाल तीन आरेापी मिले है। जिनसे पूछताछ जारी है। घटना के बाद क्षेत्र के डकैतों और चोरों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि चंदन तस्करों की डीलिंग भेड़ाघाट से होती है, जिसका अन्य राज्यों में नेववर्क फैला हैै। जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है।
Posted inMadhya Pradesh