बहरोड़ – अपराध आए दिन तेज गति से बढ़ रहा है – डा.आरसी यादव

विधानसभा क्षेत्र के गांव अडीन्द महतावास नंगली बलाहीर बिघाना जाट रायसराना पोरूल गिगलाना नानगवास सहित करीब आधा दर्जन भर गांव में कांग्रेस नेता डॉक्टर आरसी यादव ने चौपाल में जनसंवाद एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन किया इस दौरान युवाओं ने बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल रैली और चौपाल पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डॉक्टर आरसी यादव का स्वागत कर अभिनंदन किया वही डॉक्टर आरसी यादव ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अपराध आए दिन तेज गति से बढ़ रहा है जिससे राठ क्षेत्र का युवा अपने सुंदर भविष्य की राह को भटक कर पतन की ओर जा रहा है डॉ यादव ने युवाओं से अपील करते हुए सदैव सत मार्ग पर चलते हुए नेक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की वही बताया कि पिछले चुनाव कुछ अंतर से हार गए थे लेकिन इस बार जनता का भरपूर समर्थन प्यार मिल रहा है इस बार जनता ने ठान लिया कि बहरोड के भविष्य को बचाना है ताकि क्षेत्र में शांति एवं अमन-चैन कायम रहे वहीं डॉ यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी कई सवाल खड़े किए इस दौरान ग्रामीणों ने तालियां बजाकर डॉ यादव का आभार व्यक्त किया वही बेरोजगारी दूर करने तथा तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा भी डॉक्टर आरसी यादव ने ग्रामीणों को दिया यादव ने कहा कि यदि जनता ने मुझ पर आशीर्वाद बनाया तो मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। इस अवसर पर भोलाराम सरपंच हरिसिंह रतन नारायण महावीर सुरेश महेंद्र गंगाराम प्रमोद बलजीत नवल जयप्रकाश शर्मा सतीश उपसरपंच सिकंदर राकेश प्रवीण मुकेश शर्मा देवेंद्र महेश पवन सतीश मनीष पप्पु कवरपालसिंह सवाईसिंह लालचंद लीलाराम सरपंच संजय नम्बरदार दशरथ दादा शीशराम यादव लालाराम अजय सौरभ लालाराम यादव सचिन सहरावत नरेश अमर सिंह साहब बनवारी जगदीश साहब लालाराम महावीर अजीत मास्टर ओमप्रकाश सतबीर मास्टर जी ओमप्रकाश संदीप सुमेर जितेंद्र राजु जीतू सुरेश योगेश सुमेर जितेंद्र नीरज यादव मोहित यादव अखिल मुकेश प्रकाश बिल्लू कर्मवीर प्रवीण बाबूलाल वर्मा सोनू नरेंद्र उपेंद्र भूपेश पुष्पेंद्र सुनिल अनुज पंकज मुकेश आशीष सचिन यादव हरिओम दिनेश आशुतोष पवन बबलू अजय धर्मेद्र नवीन प्रीतम सुरेश नरेंद्र प्रवीण संदीप नरेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *